Images
- All
- 2025
- 2024
- 2023
- 2022

August ,2025
Lifetime achievement award
डॉ पवन स्थापक जी को दैनिक भास्कर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा यह अवार्ड उन्हें निशुल्क नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में हजारों कैंप लगाकर लाखों लोगों की जांच पश्चात ढाई लाख से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन
पूर्णत: नि:शुल्क सेवा कार्य हेतु दिया गया।
अपने गुरु प्रेरणा से 9 वर्ष पहले उन्होंने दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य मानव सेवा को समर्पित निशुल्क नेत्र चिकित्सा संबंधी सेवा कार्य करना निश्चित किया गया।
डॉ पवन स्थापक जी एवं सम दृष्टि अनुसंधान मंडल(सक्षम) द्वारा समय-समय पर नेत्रदान के प्रति जन जागरूकता अभियान चला कर नेत्र दानदाताओं से मृत्यु उपरांत प्राप्त नेत्रों से अब तक सैकड़ो लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की गई जिनके जीवन में पूर्णत: अंधेरा ही अंधेरा था ।
एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है आप सब भी हमारा साथ दें जिस से अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी रोशन हो सके
जीते जीते रक्तदान,जाते-जाते नेत्रदान
जय हिंद जय तद्भव भारत




































































































































































































































































